फिरोजाबाद में सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

By भाषा | Updated: January 3, 2021 12:08 IST2021-01-03T12:08:06+5:302021-01-03T12:08:06+5:30

Two people, including woman killed, four others injured in road accident in Firozabad | फिरोजाबाद में सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

फिरोजाबाद (उप्र), तीन जनवरी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ज़िले के थाना मठसेना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार तड़के गुड़गांव से रायबरेली जा रही एक निजी बस हाईवे पर खड़े एक टैंकर से भिड़ गई, जिससे बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (नगर) एम सी मिश्रा ने बताया कि बस गुड़गांव से रायबरेली जा रही थी तभी हाईवे पर वह खड़े टैंकर से भिड़ गई, जिससे उसमें सवार कुलकांति (32) और अवधेश (40) की मौत हो गई। वहीं महिला के छह साल के बेटे अनुराग सहित चार लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यात्रियों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people, including woman killed, four others injured in road accident in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे