महराजगंज (उत्तर प्रदेश), दो अगस्त जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक ट्रक और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चंद्रशेखर (40) और विद्यावती (38) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।