ऊंची कीमतों पर रेमडेसिविर बेचने के आरोप में निजी अस्पताल के नर्स समेत दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 7, 2021 01:15 IST2021-05-07T01:15:25+5:302021-05-07T01:15:25+5:30

ऊंची कीमतों पर रेमडेसिविर बेचने के आरोप में निजी अस्पताल के नर्स समेत दो लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, छह मई महंगी कीमतों पर रेमडेसिविर दवा बेचने के आरोप में एक निजी अस्पताल के पुरुष नर्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रोहिणी निवासी अविचल अरोड़ा (30) और शालीमार बाग निवासी प्रदीप भारद्वाज के तौर पर हुई है।
भारद्वाज शालीमार बाग में एक निजी अस्पताल से जुड़ा है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरोड़ा को शाहबाद डेयरी इलाके से पकड़ा। उसके पास से रेमडेसिविर की दो शीशियां बरामद की गयीं।
पुलिस ने बताया कि अरोड़ा से पूछताछ के बाद भारद्वाज को शालीमार बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से रेमडेसिविर की छह शीशियां बरामद की गयीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।