जम्मू-कश्मीर के रामबन में मादक पदार्थों के एक तस्कर सहित दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:49 IST2021-03-08T17:49:37+5:302021-03-08T17:49:37+5:30

जम्मू-कश्मीर के रामबन में मादक पदार्थों के एक तस्कर सहित दो लोग गिरफ्तार
(इंट्रो में सुधार के साथ)
बनिहाल (जम्मू-कश्मीर) आठ मार्च जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों के एक तस्कर के साथ दो लोगों को कथित तौर पर हेरोइन बेचने के मामले में गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस दल ने एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान रामबन के बनिहाल इलाके के तनवी अहमद उर्फ जिम्मी के तौर पर हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि मौके से दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अहमद ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ अवैध रूप से युवकों को बेचने की बात स्वीकार की है।
अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।