गुजरात में शेरों को तंग करने के मामले में नाबालिग समेत दो पकड़े गए

By भाषा | Updated: December 12, 2020 13:26 IST2020-12-12T13:26:36+5:302020-12-12T13:26:36+5:30

Two people, including a minor, were caught in Gujarat for harassing lions | गुजरात में शेरों को तंग करने के मामले में नाबालिग समेत दो पकड़े गए

गुजरात में शेरों को तंग करने के मामले में नाबालिग समेत दो पकड़े गए

जूनागढ़, 12 दिसंबर गुजरात के गिर के जंगलों में दो शेरों का बाइक पर पीछा करने और उनको तंग करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो सामने आई है जिसमें बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति शेरों का पीछा कर रहे हैं और बाइक के इंजन की आवाज और हॉर्न से उन्हें डरा रहे हैं। इसके बाद बुधवार को यह गिरफ्तारियां की गई हैं।

जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डीटी वसवाडा ने बताया, " वीडियो की जांच शुरू की गई तो पाया गया कि यह वीडियो गुजरात के गिर पूर्व वन मंडल के तुलसीश्याम रेंज के गधिया गांव के पास दो स्थानीय लोगों ने बनाई गई है।’’

उन्होंने बताया, " उनमें से एक की पहचान यूनिस पठान के तौर पर हुई जबकि दूसरा लड़का नाबालिग है।"

उन्होंने बताया कि बाइक पर जाने के दौरान उनका सामना दो एशियाई शेरों से हुआ। उन्होंने गाड़ी के (इंजन) और हार्न से तेज आवाजें निकालीं और शेरों को भगा दिया और उनका पीछा किया।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शेरों का पीछा करने के दौरान मोबाइल पर वीडियो बना ली जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

वसवाडा ने बताया कि पठान उसी इलाके के सरसिया गांव का रहने वाला है। उसे तथा नाबालिग को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को पठान को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया कि नाबालिग के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि शेरों को तंग करना या छेड़ना गंभीर अपराध है और इसके लिए तीन से सात साल तक की सजा एवं 25000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people, including a minor, were caught in Gujarat for harassing lions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे