जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मतदान सामग्री नष्ट करने के लिए दो लोगों पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:18 IST2020-12-15T18:18:25+5:302020-12-15T18:18:25+5:30

Two people have been booked for destroying voting material in Poonch in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मतदान सामग्री नष्ट करने के लिए दो लोगों पर मामला दर्ज

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मतदान सामग्री नष्ट करने के लिए दो लोगों पर मामला दर्ज

जम्मू, 15 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मतदान संबंधी सामान को नष्ट करने के लिए पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बालाकोट जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र में केरी मतदान केंद्र के निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को एक मतदान केंद्र पर मतदान सामग्री को नष्ट किए जाने के बारे में गुरसाई थाने को जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि केरी के सरकारी उच्च विद्यालय में डीडीसी चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान राबिया यूनिस खान (निर्दलीय उम्मीदवार) के एजेंट गफूर अहमद और साइमा खान (निर्दलीय उम्मीदवार) के पोलिंग एजेंट वाहिदुल्लाह खान ने मतदान कर्मचारियों पर हमला किया और फर्जी वोट डालने के लिए मतपत्र छीन लिए।

उन्होंने बताया कि दोनों ने मतपत्र फाड़ दिए और अन्य मतदान सामग्री को नुकसान पहुंचाया। दोनों बाद में वहां से भाग गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people have been booked for destroying voting material in Poonch in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे