गौतमबुद्ध नगर में दो हादसों में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 18, 2020 13:05 IST2020-12-18T13:05:54+5:302020-12-18T13:05:54+5:30

गौतमबुद्ध नगर में दो हादसों में दो लोगों की मौत
नोएडा, 18 दिसंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में शाहपुर पुलिया के पास बृहस्पतिवार की देर रात को एक मोपेड तथा मोटरसाइकिल सवार टकरा गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार मोहित (24 वर्ष) पुत्र ऋषि पाल की मौके पर मौत हो गई जबकि मोपेड सवार राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना थाना दनकौर क्षेत्र के चांगौली गांव के पास बृहस्पतिवार को हुई जिसमें एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में चालक मुनेश (32 वर्ष) ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।