उतर प्रदेश के नोएडा में अलग अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 5, 2021 13:05 IST2021-10-05T13:05:59+5:302021-10-05T13:05:59+5:30

Two people died in separate incidents in Noida, Uttar Pradesh | उतर प्रदेश के नोएडा में अलग अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत

उतर प्रदेश के नोएडा में अलग अलग घटनाक्रमों में दो लोगों की मौत

नोएडा, पांच अक्टूबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-76 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी दसवीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-76 स्थित जेएम ऑर्किड सोसायटी में रहने वाले भूपेंद्र सिंह चाहर की 13 वर्षीय बेटी भव्या चाहर बीती रात को इमारत की दसवीं मंजिल से नीचे गिर गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

इस बीच नॉलेज पार्क क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की सीढ़ी से गिरने की वजह से लगी चोट के चलते मौत हो गई। पुलिस ने बतायसा कि उसकी हजारी (35) के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in separate incidents in Noida, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे