सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 2, 2020 20:18 IST2020-12-02T20:18:11+5:302020-12-02T20:18:11+5:30

Two people died in road accidents | सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत

फतेहपुर (उप्र), दो दिसंबर फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग में चौफेरवा गांव के नजदीक कोई अज्ञात वाहन आगे जा रही एक मारुति वैन को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खराब खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराया। इस हादसे में वैन सवार कामता शुक्ला (35) और ट्रॉली के नीचे सो रहे ट्रैक्टर चालक अमरजीत (25) की मौके पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में वैन सवार राहुल नामक युवक घायल भी हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं और घायल युवक का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस सिलसिले में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे