छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई

By भाषा | Updated: February 1, 2021 01:25 IST2021-02-01T01:25:42+5:302021-02-01T01:25:42+5:30

Two people died in a road accident in Dantewada, Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई

दंतेवाड़ा, 31 जनवरी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को दो ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि दोनों ट्रक ग्रामीणों को लेकर दंतेवाड़ा जा रहे थे जहां उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना था।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह घटना नकुलनार पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह 11 बजे के आसपास हुई।

उन्होंने बताया कि 60 से अधिक ग्रामीण एक ट्रक में सवार थे। ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और वह दूसरे ट्रक से जा टकराया। दूसरे ट्रक में भी इतनी ही संख्या में लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि लोग ट्रक से दूर जा गिरे।

पुलिस कर्मियों ने घायलों को किरंदुल और बचेली कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया है।

सरकारी बयान में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे घायल लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people died in a road accident in Dantewada, Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे