नोएडा में दो लोग हुए साइबर ठगी के शिकार

By भाषा | Updated: January 1, 2021 12:14 IST2021-01-01T12:14:00+5:302021-01-01T12:14:00+5:30

Two people became victims of cyber fraud in Noida | नोएडा में दो लोग हुए साइबर ठगी के शिकार

नोएडा में दो लोग हुए साइबर ठगी के शिकार

नोएडा, एक जनवरी नोएडा में दो लोगों ने पुलिस में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह ने बताया कि सेक्टर 15 में रहने वाले अरुण कुमार ने थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि फोन पर एक कंपनी का कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने उनके खाते से तीन बार में करीब 18,000 हजार रुपए निकाल लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह की शिकायत हरौला गांव में रहने वाली सृष्टि राय ने दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 15,000 रूपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people became victims of cyber fraud in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे