एमएसआरटीसी कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में सचिवालय के बाहर दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 14:47 IST2021-11-14T14:47:23+5:302021-11-14T14:47:23+5:30

Two people attempt self-immolation outside the secretariat in support of MSRTC workers' strike | एमएसआरटीसी कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में सचिवालय के बाहर दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया

एमएसआरटीसी कर्मियों की हड़ताल के समर्थन में सचिवालय के बाहर दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया

मुंबई, 14 नवंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में महाराष्ट्र सचिवालय के बाहर रविवार को दो लोगों ने कथित तौर पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बाद में, इन दोनों पुरुषों और इनके साथ मौजूद तथा सड़क के बीच प्रदर्शन कर रहीं चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया।

जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक समूह प्रदर्शन करने के लिए मुंबई स्थित राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ के बाहर पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचा।

अधिकारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने एमएसआरटीसी कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के विरोध में नारे लगाए।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक महीने से एमएसआरटीसी के कर्मचारी निगम का राज्य सरकार में विलय करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों में से दो पुरुषों ने कथित तौर पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया जबकि चार महिलाओं ने सड़क के बीच प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने कहा कि वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दोनों पुरुषों को पकड़ लिया और आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया।

इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों पुरुषों और चार महिला प्रदर्शनकारियों को मरीन ड्राइव थाने ले गए। प्रदर्शनकारियों में शामिल एक महिला ने कहा कि वे अपनी मांग के समर्थन में परिवहन मंत्री अनिल परब के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people attempt self-immolation outside the secretariat in support of MSRTC workers' strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे