दिल्ली में ‘रोडरेज’ के संदिग्ध मामले में दो लोगों के साथ मारपीट

By भाषा | Updated: June 28, 2021 00:16 IST2021-06-28T00:16:07+5:302021-06-28T00:16:07+5:30

Two people assaulted in Delhi in suspected case of 'road rage' | दिल्ली में ‘रोडरेज’ के संदिग्ध मामले में दो लोगों के साथ मारपीट

दिल्ली में ‘रोडरेज’ के संदिग्ध मामले में दो लोगों के साथ मारपीट

नयी दिल्ली, 27 जून दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम में ‘रोडरेज’ की एक संदिग्ध घटना कैमरे में कैद हो गई जिसमें लोगों के एक समूह को दो लोगों को लाठी-डंडों से पीटते हुए देखा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बुधवार को पुलिस को दी गई और सोशल मीडिया पर हमले की एक वीडियो क्लिप सामने आई है।

पुलिस ने बताया कि वीडियो में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को कुछ लोग कथित तौर पर पीटते दिख रहे हैं, जबकि एक महिला उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि झड़प में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली हैं, जिसके आधार पर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल लोग परिचित हैं और पालम इलाके में एक ही इलाके में रहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people assaulted in Delhi in suspected case of 'road rage'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे