राजौरी में जासूसी के आरोपों में दो शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2021 16:20 IST2021-12-19T16:20:23+5:302021-12-19T16:20:23+5:30

Two people arrested on charges of espionage in Rajouri | राजौरी में जासूसी के आरोपों में दो शख्स गिरफ्तार

राजौरी में जासूसी के आरोपों में दो शख्स गिरफ्तार

जम्मू, 19 दिसंबर जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने एक खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार देर रात सेना के साथ पल्लेदार के तौर पर काम करने वाले एक शख्स और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया। दोनों नौशेरा के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों पर सुरक्षा प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण और संवेदनशील वीडियो बनाने तथा पैसों के बदले में इन्हें देश के बाहर उनके आकाओं के साथ साझा करने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested on charges of espionage in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे