नोएडा (उप्र),14अगस्त थाना दादरी क्षेत्र के गांव चक्रसेनपुर में बुधवार की शाम एक युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बताया कि चक्रसेनपुर में रहने वाले अमित (30) के ऊपर बुधवार की शाम मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं, गंभीर हालत में उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमित की हत्या के मामले में नामित अनुज तथा गजेंद्र को थाना दादरी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। अमित अविवाहित था और खेती करता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।