बिना मास्क के घूमने पर दो लोग गिरफ्तार, कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कई के खिलाफ कार्रवाई

By भाषा | Updated: April 3, 2021 14:55 IST2021-04-03T14:55:35+5:302021-04-03T14:55:35+5:30

Two people arrested for walking without masks, action against many for violating Kovid rules | बिना मास्क के घूमने पर दो लोग गिरफ्तार, कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कई के खिलाफ कार्रवाई

बिना मास्क के घूमने पर दो लोग गिरफ्तार, कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कई के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा, तीन अप्रैल बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बिना मास्क लगाए घूम रहे दो लोगों को थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर थाना एक्सप्रेस पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात उप-निरीक्षक मनीष कुमार बॉटेनिकल गार्डन में गश्त पर थे जब उन्होंने संजय कुमार और गौरव सिंह को बिना मास्क लगाए मेट्रो स्टेशन में घूमते और पान-गुटखा खाकर सड़क पर थूकते देखा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ने पुलिस की बात नहीं मानी। उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर थाना एक्सप्रेस क्षेत्र में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for walking without masks, action against many for violating Kovid rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे