लुधियाना में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 31, 2020 21:12 IST2020-12-31T21:12:18+5:302020-12-31T21:12:18+5:30

Two people arrested for spying in Ludhiana | लुधियाना में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

लुधियाना में जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

लुधियाना, 31 दिसंबर लुधियाना के पास हलवारा में वायु सेना के एयरबेस की गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं और तस्वीरें पाकिस्तान को मुहैया कराने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुखकिरण सिंह और राम दास सिंह के तौर पर हुई। दोनों लुधियाना जिले में जगरांव के पास तुसा गांव के निवासी है। दोनों पूर्व में हलवारा हवाई अड्डे पर काम करते थे।

पुलिस ने कहा कि सुखकिरण सिंह कुख्यात अपराधी है और हत्या तथा कई अन्य बर्बर मामलों में संलिप्त रहा है ।

शुरुआती छानबीन में पुलिस ने पाया कि सुखकिरण जब पंजाब की जेल में था तो वह कुछ कट्टरपंथियों के संपर्क में आया था और पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों से वाकिफ हुआ।

पुलिस ने कहा कि आरोपी राज्य में अशांति फैलाना चाहते थे। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं, गैर कानूनी गतिविधियां कानून और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for spying in Ludhiana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे