जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ट्रक के भीतर लडकी से बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 17:00 IST2021-05-25T17:00:19+5:302021-05-25T17:00:19+5:30

Two people arrested for raping a girl inside a truck in Kulgam in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ट्रक के भीतर लडकी से बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में ट्रक के भीतर लडकी से बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

श्रीनगर, 25 मई जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिला में पुलिस ने मंगलवार को एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार की शिकायत मिलने के आधा घंटा के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस चौकी मीरबाजार को पीड़िता से लिखित में शिकायत मिली। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि बनीमुल्ला निवासी मुदसिर अहमद गनी ने गंदूल निवासी मंजूर अहमद नाईक के साथ मिलकर निपोरा में एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक के भीतर उसे गलत इरादे से बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी।

प्रवक्ता ने बताया कि विशेष टीम का गठन किया गया जिसने विशेष जानकारी जुटायी और शिकायत मिलने के आधा घंटा के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के तहत अपराध में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है और जरूरी चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for raping a girl inside a truck in Kulgam in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे