फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल फोन का सिम हासिल करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 15:49 IST2021-05-24T15:49:29+5:302021-05-24T15:49:29+5:30

Two people arrested for obtaining fake mobile phone SIM by creating fake Aadhar card | फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल फोन का सिम हासिल करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

फर्जी आधार कार्ड बनाकर मोबाइल फोन का सिम हासिल करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा, 24मई नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके आधार पर मोबाइल फोन का सिम कार्ड लेने के आरोप में दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर आठ के पास से आदर्श राज तथा शाहिद रजा को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने फर्जी तरीके से बनाए गए पांच आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, बटुए, फर्जी आधार कार्ड बनाकर हासिल किए गए 10 सिम कार्ड आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आदर्श तथा शाहिद शातिर अपराधी है और ये लोग आधार कार्ड पर फर्जी नाम एवं पता दर्ज करके उसके आधार पर सिम कार्ड हासिल करते हैं और उसे बदमाशों को देते हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for obtaining fake mobile phone SIM by creating fake Aadhar card

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे