बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 16:51 IST2020-12-22T16:51:52+5:302020-12-22T16:51:52+5:30

Two people arrested for looting with elders | बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बुजुर्गों के साथ लूटपाट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र) 22 दिसम्बर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में खुद को ‘केबल ऑपरेटर’ और ‘सेल्समैन’ बताकर बुर्जुगों को लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

नौपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल मांगले ने बताया कि डोम्बिवली के गणेश उर्फ सुबन संजय करावडे (31) और घाटकोपर के साईनाथ प्रकाश गायकवाड़ (32) को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों खुद को ‘केबल ऑपरेटर’ या ‘सेल्समैन’ बताकर फ्लैट में घुसते थे और फिर वरिष्ठ नागरिकों के साथ लूटपाट करते थे।

पुलिस के अनुसार इन्होंने अभी तक लूटपाट की कम से कम 10 घटनाओं को अंजाम दिया है, जिनमें से छह की शिकायत नौपाड़ा में दर्ज की गई। वहीं ठाणे नगर, अंबरनाथ में एक-एक और शिवाजी पार्क तथा मुम्बई में दो-दो मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 97.5 ग्राम सोना और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिनकी कीमत 6.30 लाख रुपये है। आगे की जांच अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for looting with elders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे