रंगदारी वसूली, सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:51 IST2021-09-17T17:51:02+5:302021-09-17T17:51:02+5:30

Two people arrested for extortion extortion, posting nude pictures on social media | रंगदारी वसूली, सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

रंगदारी वसूली, सोशल मीडिया पर नग्न तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 17 सितंबर लोगों को उनकी नग्न या छेड़छाड़ से तैयार की गई तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उनसे कथित रूप से रंगदारी वसूलने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तयाल ने राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात निवासियों जहुल (25) और मिनाज (23) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने अभी तक 250 से भी ज्यादा लोगों से रंगदारी वसूली है। दिल्ली के एक व्यक्ति ने जुलाई में इस संबंध में बेगमपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, उसी आधार पर गिरफ्तारी हुई है।

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर एक महिला का मित्रता का अनुरोध स्वीकार किया। दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया और व्हाट्सऐप पर बात करने लगे।

व्हाट्सऐप पर बातचीत के दौरान महिला ने शिकायतकर्ता को कुछ यौन गतिविधियां करने के लिए उकसाया और उसका वीडियो बना लिया। महिला ने शिकायतकर्ता को धमकी दी और वीडियो डिलीट करने के एवज में 15,000 रुपये मांगे।

शिकायतकर्ता ने पैसे दे दिए। फिर उसे एक अन्य व्यक्ति का कॉल आया जिसने खुद को दुर्गापुरी के साइबर सेल का अधिकारी बताया। उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंचों से उस अश्लील वीडियो को मिटाने को कहा।

शिकायतकर्ता ने जब वीडियो पोस्ट करने वाले तथा-कथित यू-ट्यूबर से संपर्क किया तो उसने भी वीडियो डिलीट करने के लिए पैसे मांगे।

तयाल ने कहा, ‘‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर मेवात में छापा मारा गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने बताया कि रंगदारी वसूली के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तीन मोबाइल फोन उनके कब्जे से बरामद किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested for extortion extortion, posting nude pictures on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे