पीडीपी के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया
By भाषा | Updated: March 21, 2021 19:54 IST2021-03-21T19:54:22+5:302021-03-21T19:54:22+5:30

पीडीपी के दो नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया
श्रीनगर, 21 मार्च पीडीपी के दो नेताओं ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिनमें पिछले हफ्ते पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति में नामित खुर्शीद आलम भी शामिल हैं।
सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद पीडीपी में शामिल होने वाले पूर्व ट्रेड यूनियन नेता आलम ने कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि पार्टी की कोई सोच नहीं है।
उनके भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि वह उचित समय पर इसके बारे में घोषणा करेंगे।
आलम ने श्रीनगर शहर में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश की।
पीडीपी के एक अन्य नेता यासिर रेशी, जिन्होंने दो साल पहले पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बगावत की थी, ने कहा कि उन्होंने भी औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा भेज दिया है।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के रहने वाले रेशी ने कहा कि वह अपने भविष्य की योजना बनाने से पहले अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से सलाह लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।