आगरा में ट्रेन में सवार होने के दौरान गिरे दो यात्री,आरपीएफ जवान ने बचाया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 21:05 IST2021-11-06T21:05:12+5:302021-11-06T21:05:12+5:30

Two passengers who fell while boarding the train in Agra, rescued by RPF jawan | आगरा में ट्रेन में सवार होने के दौरान गिरे दो यात्री,आरपीएफ जवान ने बचाया

आगरा में ट्रेन में सवार होने के दौरान गिरे दो यात्री,आरपीएफ जवान ने बचाया

आगरा (उप्र), छह नवंबर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन में सवार होने के दौरान दो यात्री असंतुलित होकर गिर गए। लेकिन वहां पर तैनात एक आरपीएफ जवान ने बाहादुरी का प्रदर्शन करते हुए दोनों यात्रियों को बचा लिया।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ निरीक्षक सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक यात्रियों की जान बचाने वाले कांस्टेबल यादवेंद्र सिंह को सम्मानित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जाएगा।

यह घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर उज्जैनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 04309) प्लेटफॉर्म पर पहुंची और दो यात्री ट्रेन से नीचे उतरे और जब ट्रेन चलने लगी तो दोनों यात्री बोगी में चढऩे के लिए दौड़े।

वीडियो में नजर आ रहा है, इसी बीच, एक नीली शर्ट पहना यात्री पीछे से आ जाता है। उसकी जल्दबाजी की वजह से दोनों यात्रियों का संतुलन बिगड़ता है और एक यात्री बोगी के पायदान के पास फंसकर घिसटने लगता है जबकि दूसरा यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच खाली जगह में फंस जाता है। प्लेटफार्म पर मौजूद यादवेंद्र सिंह दौड़ते हुए वहां पहुंचते हैं और यात्री को खींचकर बाहर निकाल लेते हैं। इस दौरान दूसरा यात्री ट्रेन के साथ घिसटता हुआ आगे चला जाता है, लेकिन कांस्टेबल ने फूर्ति दिखाई और दूसरे यात्री को दौड़ते हुए बचा लिया।

बाद में दोनों यात्रियों को उसी ट्रेन से उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two passengers who fell while boarding the train in Agra, rescued by RPF jawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे