मप्र में प्याज बीज खरीद में अनियमितता की जांच के बीच उद्यानिकी विभाग के दो अधिकारियों का तबादला

By भाषा | Updated: December 20, 2021 17:14 IST2021-12-20T17:14:46+5:302021-12-20T17:14:46+5:30

Two officers of Horticulture Department transferred amid investigation of irregularities in onion seed purchase in MP | मप्र में प्याज बीज खरीद में अनियमितता की जांच के बीच उद्यानिकी विभाग के दो अधिकारियों का तबादला

मप्र में प्याज बीज खरीद में अनियमितता की जांच के बीच उद्यानिकी विभाग के दो अधिकारियों का तबादला

भोपाल, 20 दिसंबर मध्य प्रदेश सरकार ने उद्यानिकी विभाग की प्रमुख सचिव और 1992 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव का बिना कोई विभाग दिए राज्य सचिवालय में तबादला कर दिया है।

वहीं, उद्यानिकी विभाग के आयुक्त व 1993 बैच के भारतीय वन सेवा (आईएफएस)के अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल को वापस वन विभाग की सेवा में भेज दिया गया है।

श्रीवास्तव ने हाल ही में प्याज बीज खरीद घोटाले के आरोपों की जांच शुरू की थी। 18 दिसंबर को छुट्टी के दिन जारी किए गए उनके इस तबादला आदेश ने यहां अटकलों को जन्म दे दिया है कि उनका तबादला प्याज बीज खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच से जुड़ा हो सकता है।

उद्यानिकी विभाग का प्रभार अतिरिक्त मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया को दिया गया है जिनके पास पशुपालन विभाग का भी प्रभार है।

विभाग के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्याज बीज मामले की जांच शुरु कर दी है।

किसान एकता मंच ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि विभाग द्वारा प्याज की खरीद में दो करोड़ रुपये का घोटाला था।मंच ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की थी।

उद्यानिकी विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह बुंदेला ने भी मुख्यमंत्री के साथ साथ कल्पना श्रीवास्तव और ईओडब्ल्यू को पत्र लिखकर मामले की जांच और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी।

बुंदेला ने अपने शिकायत पत्र में दावा किया कि विभाग ने प्याज के बीज 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदे जबकि उस वक्त भाव करीब 1,100 रुपये का था।

सूत्रों ने कहा कि श्रीवास्तव ने विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में शिकायतों के आधार पर जांच शुरु की और 18 अक्टूबर को आयुक्त को खरीद नियमों का उल्लंघन करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इस मामले में भुगतान को भी रोक दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two officers of Horticulture Department transferred amid investigation of irregularities in onion seed purchase in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे