दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, दर्जनों घरों में की थी चोरी

By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:46 IST2021-12-13T16:46:50+5:302021-12-13T16:46:50+5:30

Two notorious thieves arrested, dozens of houses were stolen | दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, दर्जनों घरों में की थी चोरी

दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, दर्जनों घरों में की थी चोरी

नोएडा (उप्र), 13 दिसंबर नोएडा के सेक्टर 20 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात को दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया जो एनसीआर में लोगों के घरों से कीमती सामान, जेवरात, मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर आदि चोरी करते थे।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बीती रात को पुलिस ने निठारी गांव के पास से दीपक तथा संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के 21 गैस सिलेंडर, 11 मोबाइल फोन, देसी तमंचा एवं चाकू आदि बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ से पुलिस को पता चला है, कि इनका एक साथी अजय फरार है। सिंह ने बताया कि दीपक तथा अजय लोगों के घरों से चोरी करते थे और चोरी का सामान संजय गुप्ता को बेचते थे। संजय गुप्ता की अगाहपुर गांव में दुकान है। वह बड़े गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग का भी काम करता है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बरौला नोएडा के विभिन्न जगहों से दर्जनों चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two notorious thieves arrested, dozens of houses were stolen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे