मुजफ्फरनगर में दो नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने जेल से ली शपथ
By भाषा | Updated: May 26, 2021 15:37 IST2021-05-26T15:37:55+5:302021-05-26T15:37:55+5:30

मुजफ्फरनगर में दो नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने जेल से ली शपथ
मुजफ्फरनगर, (उप्र), 26 मई उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान चुने गए दो लोगों ने मुजफ्फरनगर जिला जेल से पद की शपथ ली।
वे निषेधाज्ञा के उल्लंघन के मामले में जेल में हैं।
जेलर कमलेश सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ग्राम प्रधानों ने मंगलवार को जेल अधिकारियों और पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरों के जरिए शपथ ली।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि मांडवाड़ा के ग्राम प्रधान फैज़ मोहम्मद को निषेधाज्ञा की अवहेलना करने और हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने और उनके समर्थकों ने मंगलवार को गांव में जुलूस निकाला था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।