अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले
By भाषा | Updated: September 13, 2021 13:50 IST2021-09-13T13:50:16+5:302021-09-13T13:50:16+5:30

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, 13 सितंबर अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,582 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया जबकि एक मामला हवाई अड्डे पर आए आगंतुक का है।
अधिकारी ने बताया कि विमानों से यहां आनेवाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर जांच के बाद ही द्वीपसमूह में प्रवेश की इजाजत दी जाती है। पिछले 24 घंटे में एक और मरीज के संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,444 हो गई। यहां अब नौ मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है। अब तक यहां 3,87,285 लाभार्थियों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।