पोर्ट ब्लेयर, एक अप्रैल अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,083 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान ये नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 62 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में कोई भी मरीज संक्रमण मुक्त नहीं हुआ और यहां 45 मरीजों का उपचार जारी है।
केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 4,976 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने के बाद भी कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में हैं।
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता या चेन्नई से विमान या जहाज के माध्यम में यहां पहुंचनेवाले लोगों को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट मुहैया कराना अनिवार्य है और इसके बाद ही उन्हें द्वीप पर आने की अनुमति दी जाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।