छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेर

By भाषा | Updated: March 20, 2021 16:19 IST2021-03-20T16:19:01+5:302021-03-20T16:19:01+5:30

Two Naxalites in encounter in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेर

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेर

रायपुर, 20 मार्च छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। इन दोनों नक्सलियों पर कुल चार लाख रुपए का इनाम था । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े गुडरा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों माड़वी हड़मा और अएता को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हड़मा माओवादियों के कटेकल्याण एलजीएस का डिप्टी कमांडर था तथा उसके सर पर तीन लाख रुपए का इनाम था । उन्होंने बताया कि वहीं नक्सली अएता एटापाल क्षेत्र में जनमिलिशिया कमांडर था। उन्होंने बताया कि अएता के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है।

उन्होंने बताया कि कुआकोंडा थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गस्त में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि यह दल जब बड़े गुडरा गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से भाग गए और बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां दो नक्सलियों का शव, एक देशी रिवाल्वर और पांच किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Naxalites in encounter in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे