मिजोरम में हथियारों की तस्करी करने वाले म्यांमा के दो नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 16, 2021 10:48 IST2021-09-16T10:48:26+5:302021-09-16T10:48:26+5:30

Two Myanmar citizens arrested for smuggling arms in Mizoram | मिजोरम में हथियारों की तस्करी करने वाले म्यांमा के दो नागरिक गिरफ्तार

मिजोरम में हथियारों की तस्करी करने वाले म्यांमा के दो नागरिक गिरफ्तार

आइजोल, 16 सितंबर मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में म्यांमा के दो नागरिकों को एक असॉल्ट राइफल और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

उसने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने बुधवार को जोचाछुआ और वारेंग गांवों के बीच सेकुल नदी पर संयुक्त अभियान चलाया तथा हथियार जब्त किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया।

बयान में कहा गया है कि भारत-म्यांमा सीमा पर लैतलांग के जरिए हथियारों और गोला बारूद की तस्करी के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने एक नौका को रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें से म्यांमा में निर्मित स्वचालित राइफल और 26 कारतूस बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Myanmar citizens arrested for smuggling arms in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे