उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 3, 2021 18:45 IST2021-07-03T18:45:52+5:302021-07-03T18:45:52+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और दो लोगों की मौत
लखनऊ, तीन जुलाई उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जबकि 112 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 17,06,495 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में महामारी से अभी तक 22,622 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अभी तक कुल 16,81,412 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल कोविड-19 के 2,461 मरीज हैं जिनका पृथक वास, सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सीतापुर और चंदौली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोविड-19 के नये मामलों में से 17 मामले लखनऊ से, 10 प्रयागराज से, आठ गौतमबुद्ध नगर से और सात कानपुर नगर से सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.44 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक कुल 5.86 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।