अंडमान में कोविड-19 के दो और मरीज
By भाषा | Updated: August 11, 2021 09:46 IST2021-08-11T09:46:20+5:302021-08-11T09:46:20+5:30

अंडमान में कोविड-19 के दो और मरीज
पोर्ट ब्लेयर, 11 अगस्त अंडमान और निकोबार में बुधवार को दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 7,548 हो गए।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के सात मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,412 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और 129 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 4.53 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है। संक्रमण दर 1.66 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3.03 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है, जिनमें से 95,957 ने दोनों खुराक ले ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।