लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 124 नए मामले

By भाषा | Updated: May 29, 2021 11:06 IST2021-05-29T11:06:43+5:302021-05-29T11:06:43+5:30

Two more patients die of Kovid-19 in Ladakh, 124 new cases | लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 124 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत, 124 नए मामले

लेह, 29 मई लद्दाख में कोविड-19 से दो और लोगों ने जान गंवा दी तथा संक्रमण के 124 नए मामले आए। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 18,310 हो गई और मृतकों की संख्या 187 पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

इस क्षेत्र में सात जून तक आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है और इस महीने अभी तक कोरोना वायरस के 4,341 से अधिक मामले आए और 44 लोगों की मौत हुई। महामारी की दूसरी लहर से लेह जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लद्दाख ने बताया कि कोविड-19 के दो मरीजों की शुक्रवार को मौत होने से मृतकों की संख्या 187 हो गई। एक मरीज की मौत लेह और एक की करगिल जिले में हुई। अब तक कोरोना वायरस से लेह में 136 और करगिल में 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के नए मामलों में से 102 लेह और 22 करगिल में आए। इसके साथ ही दोनों जिलों में अब भी 1,606 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन में कहा गया है कि लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 172 और लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 16,517 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more patients die of Kovid-19 in Ladakh, 124 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे