ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो और यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

By भाषा | Updated: December 27, 2020 00:39 IST2020-12-27T00:39:16+5:302020-12-27T00:39:16+5:30

Two more passengers who returned to Delhi from Britain were found infected with Kovid-19 | ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो और यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो और यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर ब्रिटेन की यात्रा से लौटे व्यक्तियों में से कोविड-19 संक्रमितों का पता लगाने के लिए दिल्ली में घर-घर जाकर चलाये जा रहे अभियान के तहत दो और यात्री कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार के यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली लौटे दो व्यक्तियों की हवाईअड्डे पर आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आयी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों बाद में घर घर जाकर की गई जांच में संक्रमित पाये गए और उन्हें एलएनजेपी में बनाये गए अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। अब उन पर जीनोम जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वे ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नये प्रकार से संक्रमित तो नहीं हैं।’’

इसके साथ ही ब्रिटेन से लौटे व्यक्तियों में से संक्रमित पाये गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। इनमें से 11 व्यक्ति हवाई अड्डे पर संक्रमित पाये गए थे जबकि बाकी 10 घर घर जाकर की गई जांच के दौरान संक्रमित पाये गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more passengers who returned to Delhi from Britain were found infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे