शाहजहांपुर में ब्लैक फंगस के दो और मरीज मिले, एक की मौत

By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:58 IST2021-05-25T16:58:03+5:302021-05-25T16:58:03+5:30

Two more black fungus patients found in Shahjahanpur, one dead | शाहजहांपुर में ब्लैक फंगस के दो और मरीज मिले, एक की मौत

शाहजहांपुर में ब्लैक फंगस के दो और मरीज मिले, एक की मौत

शाहजहांपुर (उप्र) 25 मई उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ब्लैक फंगस के दो और मरीजों के मिलने से अब तक कुल मरीजों की संख्या चार हो गई जिनमें से एक की इलाज के दौरान लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शाहजहांपुर में ब्लैक फंगस के अब तक चार मरीज मिले हैं जिनमें से सोमवार की रात एक महिला की इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई जबकि तीन अन्य का दिल्ली एवं लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि सोमवार तक ब्लैक फंगस के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी परंतु आज उनकी संख्या चार हो गई है। उन्होंने बताया कि जो मरीज नेत्र सर्जन या नाक कान गला के चिकित्सकों के पास निजी तौर पर पहुंच रहे हैं, उन चिकित्सकों की जानकारी पर मरीजों से संपर्क करके उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more black fungus patients found in Shahjahanpur, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे