तिकोनिया हिंसा के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:26 IST2021-11-03T20:26:22+5:302021-11-03T20:26:22+5:30

तिकोनिया हिंसा के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर तिकोनिया हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को भाजपा के दो कार्यकर्ताओं, एक स्थानीय पत्रकार और एक चालक समेत तीन अक्टूबर को चार लोगों की मौत के मामले में दर्ज दूसरी प्राथमिकी (नंबर 220) के सिलसिले में और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, तिकोनिया कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी संख्या 220 के संबंध में बिछैला फार्म निवासी रंजीत सिंह और नौरंगाबाद फार्म निवासी अवतार सिंह उर्फ निक्कू (दोनों सिंगही थाना क्षेत्र के अंतर्गत) को गिरफ्तार किया गया है।
तिकोनिया कोतवाली में सुमित जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई इस प्राथमिकी के संबंध में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे पहले विचित्र सिंह और गुरविंदर सिंह को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वरिष्ठ लोक अभियोजक (एसपीओ) एस. पी. यादव ने कहा कि दोनों आरोपियों रंजीत सिंह और अवतार सिंह को सक्षम अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तिकोनिया में चार किसानों की मौत के मामले में दर्ज एक अन्य प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू, आशीष पांडे और लवकुश राणा शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे के विरोध में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में कुल आठ लोग मारे गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।