राज्य मंत्री को अपशब्द कहने के दो और आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:33 IST2021-07-07T16:33:14+5:302021-07-07T16:33:14+5:30

Two more accused arrested for abusing the Minister of State | राज्य मंत्री को अपशब्द कहने के दो और आरोपी गिरफ्तार

राज्य मंत्री को अपशब्द कहने के दो और आरोपी गिरफ्तार

बलिया (उत्तर प्रदेश), सात जुलाई उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं उनके परिवार के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव उर्फ राजू और शशि भूषण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है तथा तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

गौरतलब है कि खेलकूद राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी के भतीजे अश्विनी तिवारी की शिकायत पर गत चार जुलाई को पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, उनके पुत्र और जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द चौधरी सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 354, 354A(4), 354B तथा पास्को एक्ट की धारा 7/8 जोड़ी हैं। वादी एवं गवाह के बयान के आधार पर नई धाराएं जोड़ी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more accused arrested for abusing the Minister of State

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे