बदायूं (उत्तरप्रदेश), 21 अक्टूबर बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो पक्षों में झगड़े के दौरान हुई पत्थरबाजी की चपेट में आने से दो माह की एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के उघैती थाना क्षेत्र के कूबरी गांव में आज खेत से ट्रैक्टर न निकालने देने को लेकर चचेरे भाइयों के परिवारों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप से लिया और दोनों ओर से गाली-गलौज और पथराव होने लगा।
उन्होंने बताया कि शोरशराबा सुनकर धीरेन्द्र नामक व्यक्ति की पत्नी अपनी दो माह की बच्ची को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान एक पत्थर उसकी बच्ची को लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।