लाइव न्यूज़ :

मप्र के मंडला जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:13 IST

Open in App

मंडला (मप्र), 13 फरवरी मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लालपुर के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सली मारे गये। मारे गये दोनों नक्सलियों पर पुलिस द्वारा आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

आदिवासी बहुल मंडला के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को घटनास्थल से पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बीती रात हुई मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सली 22 से 25 वर्ष की आयु के थे।

पुलिस द्वारा शनिवार देर शाम इस बारे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर द्वारा शुक्रवार को थाना मोतीनाला क्षेत्र के लालपुर के जंगल इलाके में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के 12-13 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। विज्ञप्ति के अनुसार इस सूचना पर नक्सलियों की धरपकड़, धेराबंदी कार्रवाई करने हेतु एसपी मंडला ने तुरंत मोतीनाला थाने से स्पेशल आपरेशन ग्रुप हॉकफोर्स और जिला बल के दल को लालपुर के जंगल में रवाना किया और रात में ही नक्सलियों की घेराबंदी की गई।

विज्ञप्ति के अनुसार नक्सलियों ने अपनी घेराबंदी भांपकर पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिस पर पुलिस बल द्वारा नक्सलियों को घेर लिये जाने व आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई। पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार चेतावनी के बावजूद नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध गोलीबारी की गई।

एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे शुरू हुई मुठभेड़ भोर तक जारी रही। उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद जंगल की तलाशी के दौरान इलाके से शनिवार सुबह दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

विज्ञप्ति में बताया कि मृत नक्सलियों की शिनाख़्त छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर में सुकमा निवासी दुल्ला उर्फ मैनू (22) तथा वहीं की रहने वाले गीता (25) के तौर पर हुई है। विज्ञप्ति के अनुसार दोनों नक्सली विस्तार प्लाटून 03 के एरिया कमेटी के सदस्य थे।

विज्ञप्ति के मुताबिक नक्सली दुल्ला पर मध्यप्रदेश में 12 तथा छत्तीसगढ़ में छह अपराध दर्ज हैं जबकि उस पर मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये और छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये मिलाकर कुल आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। विज्ञप्ति के अनुसार वहीं नक्सली गीता के खिलाफ मध्यप्रदेश में 12 तथा छत्तीसगढ़ में छह मामले दर्ज हैं जबकि गीता पर भी मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये तथा छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में लगभग 150 गोलियां चलाईं और इतनी ही गोलियां नक्सलियों की ओर से भी चलाई गईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को सेल्फ लोडेड राइफल (एसएलपी) राइफल, 303 राइफल और 213 बोर की राइफल मिली है। उन्होंने बताया कि साथ ही वहां से नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ सीमा के करीब मंडला जिले में नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया गया है।

एसपी ने इसकी पुष्टि की कि मंडला जिले में नक्सलियों के दो दलम (समूह) संचालित हो रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतभाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पहुंचे पटना, किया गया भव्य स्वागत, कहा- बिहार की जीत बंगाल से केरल तक जाएगा यह निश्चित है

भारतकांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जदयू ने कसा तंज, कहा- एक विशेष परिवार में जन्म लेने के कारण कर रहे हैं पार्टी का नेतृत्व

भारतसपा के पीडीए का मतलब पारिवारिक दल एलायंस: यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी

पूजा पाठVaishno Devi Yatra 2026: नए साल में वैष्णो देवी आने वालों पर कई प्रकार की पाबंदियां

भारतदिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को दी जमानत

भारत अधिक खबरें

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे