अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में झारखंड के दो मजदूर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 9, 2021 18:19 IST2021-11-09T18:19:52+5:302021-11-09T18:19:52+5:30

Two laborers of Jharkhand arrested in connection with the murder of elderly couple in Ahmedabad | अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में झारखंड के दो मजदूर गिरफ्तार

अहमदाबाद में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में झारखंड के दो मजदूर गिरफ्तार

अहमदाबाद, नौ नवंबर गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के सिलसिले में झारखंड के दो निर्माण मजदूरों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चैतन्या मांडलिक ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, शहर की अपराध शाखा ने आरोपी मुकुट और इमान को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों ही झारखंड के खूंटी के निवासी हैं।

शहर के घाटलोडिया इलाके में एक रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में दो नवंबर को दयानंद शानबाग (90) और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी (80) मृत मिली थीं। पुलिस के मुताबिक, उनकी हत्या की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले दो महीने से उसी इलाके में एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे और उन्होंने हत्या करने में अपनी भूमिका कबूल कर ली है।

मांडलिक ने बताया कि आरोपियों को पैसों की जरूरत थी क्योंकि उन्हें अपने परिवारों को पैसे भेजने थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक इमारत को निशाने पर लिया जिसके 12 फ्लैटों में से सिर्फ पांच ही आबाद हैं।

डीसीपी के मुताबिक, इमान नीचे चौकीदारी करता रहा जबकि मुकुट इमारत में गया और तीसरी मंजिल पर पहुंच कर पीड़ितों के घर में घुस गया, क्योंकि मुख्य द्वार खुला था। अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपति ने उसे रोका तो आरोपी ने चाकू से उनके गले रेत दिए।

उन्होंने बताया कि मुकुट को अलमारी और रसोई में कुछ नहीं मिला।

मांडलिक ने बताया कि आरोपी को घर में सिर्फ 500 रुपये मिले और उन्हें लेकर वह भाग गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two laborers of Jharkhand arrested in connection with the murder of elderly couple in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे