जम्मू: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बोरवेल की खुदाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम चक मंगा गांव पहुंची और एक अन्य श्रमिक को बचा लिया।
उन्होंने बताया कि एक मजदूर शनिवार शाम दुर्घटनावश बोरवेल में जा गिरा और बेहोश हो गया। वह खुदाई करने वाली मशीन के कुछ पुर्जे लेने वहां गया था। उन्होंने बताया कि दो अन्य मजदूर उसकी मदद के लिए बोरवेल में उतरे और वे भी बेहोश हो गये।
अधिकारी ने बताया कि राहतकर्मियों ने तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में दो मजदूरों आशिक अली और गौतम कुमार (दोनों की उम्र लगभग 33 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि रवि कुमार की हालत ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है। भाषा देवेंद्र सुभाष सुभाष