कुएं के मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: April 10, 2021 11:10 IST2021-04-10T11:10:48+5:302021-04-10T11:10:48+5:30

कुएं के मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत, दो घायल
महोबा (उप्र), 10 अप्रैल उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महुआबांध गांव में शुक्रवार को निर्माणाधीन कुएं का मलबा धंसने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुलपहाड़ तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मोहम्मद उवैश ने बताया कि शुक्रवार को महुआबांध गांव में मन्नू अहिरवार के खेत में आठ मजदूर कुएं की खुदाई का काम कर रहे थे तभी अचानक कुएं की मिट्टी और पत्थर धंसने से दो मजदूरों रामसेवक अहिरवार (35) व ज्ञासीलाल (30) की मौके पर मौत हो गयी और रामनारायण (32) और कमलेश (28) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।