बलिया में कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत, दो घायल
By भाषा | Updated: July 26, 2021 11:29 IST2021-07-26T11:29:49+5:302021-07-26T11:29:49+5:30

बलिया में कार के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत, दो घायल
बलिया (उप्र), 26 जुलाई बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के चितबड़ागांव मोड़ के पास रविवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में आदिल (21) तथा समीर (20) की मौत हो गई और दिलशाद तथा काबिल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी युवक बलिया से बक्सर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।