पलामू में वज्रपात की घटना में दो की मौत, सात घायल

By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:02 IST2021-09-17T18:02:08+5:302021-09-17T18:02:08+5:30

Two killed, seven injured in thunderstorm incident in Palamu | पलामू में वज्रपात की घटना में दो की मौत, सात घायल

पलामू में वज्रपात की घटना में दो की मौत, सात घायल

मेदिनीनगर, 17 सितम्बर झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवाबिघा गांव के नजदीक आज दोपहर तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की घटना में दो किसानों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए जिनमें एक की स्थिति नाजुक है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने मेदिनीनगर में घटना के बारे में बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और अन्य छह का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि तेज बारिश से बचने के लिए किसानों का एक समूह गांव के बरगद के पेड़ के नीचे एकत्रित हो गया, तभी अचानक पेड़ पर ही वज्रपात हो गया जिसमें नौ किसान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो किसानों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, seven injured in thunderstorm incident in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे