वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, नौ जख्मी

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:19 IST2021-10-27T21:19:37+5:302021-10-27T21:19:37+5:30

Two killed, nine injured in vehicle collision | वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, नौ जख्मी

वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, नौ जख्मी

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर शाहजहांपुर जिले में बुधवार को तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर कांट इलाके में पिपरोला पुलिस चौकी के सामने आज रात पिकअप लोडर तथा ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसी बीच, पीछे से आ रहा ऑटो रिक्शा भी ट्रैक्टर से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि घटना में ऑटो रिक्शा में बैठे मुन्ना (25) तथा राजा बाबू (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीनों वाहनों में सवार कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कुमार ने बताया कि एक साथ तीन वाहन टकरा जाने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। काफी मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू किया गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, nine injured in vehicle collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे