अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:49 IST2021-11-21T22:49:54+5:302021-11-21T22:49:54+5:30

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
जींद, 21 नवंबर हरियाणा के जींद जिले में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी । संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नगूरां गांव निवासी अनंतराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई चंद्रहास की बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गयी ।
अंनतराम की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य हादसे में राजा राम की मौत हो गयी ।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।