जयपुर, 16 दिसंबर राजस्थान के झुंझुनू जिले में बुधवार देर रात बस पलट जाने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिंघाना के भैसावत के पास देर रात करीब ढाई बजे सूरतगढ़ से कानपुर जा रही एक निजी बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है। घायल हुए 25 लोगों का इलाज दो अस्पतालों में किया जा रहा है। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।