राजस्थान के झालावाड़ में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:12 IST2021-10-04T20:12:55+5:302021-10-04T20:12:55+5:30

राजस्थान के झालावाड़ में सड़क दुर्घटना में दो की मौत
कोटा (राजस्थान), चार अक्टूबर राजस्थान के झालावाड़ जिले में झालावाड़-भोपाल राजमार्ग पर एक पिकअप ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना तलवड़िया में रविवार रात को हुई।
असनावर थाने के प्रभारी हरवंत सिंह रंधावा ने कहा कि जिले के जवार क्षेत्र के निवासी जुगल प्रजापति (19) और नानूराम प्रजापति की इस दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप ट्रक के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है जो अभी फरार है।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्याज से लदा पिकअप ट्रक भिड़ंत के बाद पलट गया था। उन्होंने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।