तेलंगाना में बारिश संबंधी घटनाओं में दो की मौत

By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:55 IST2021-09-28T21:55:45+5:302021-09-28T21:55:45+5:30

Two killed in rain-related incidents in Telangana | तेलंगाना में बारिश संबंधी घटनाओं में दो की मौत

तेलंगाना में बारिश संबंधी घटनाओं में दो की मौत

हैदराबाद, 28 सितंबर तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम दो लोगों की जान चली गयी। इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आशंका जताई कि आदिलाबाद, निर्मल, निजामाबाद और कामरेड्डी जिले में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने यह भी कहा कि राज्य के एक या दो जिले में कुछ जगहों पर 29 सितंबर रात साढ़े आठ बजे तक बिजली कड़कने के साथ बारिश आ सकती है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विकाराबाद जिले में सोमवार रात को 27 वर्षीय एक व्यक्ति बारिश के पानी में बह गया जब वह मोटरसाइकिल से जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति का शव मंगलवार को बरामद हुआ।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कामरेड्डी जिले में एक अन्य घटना में 55 वर्षीय एक व्यक्ति का वाहन फिसल गया और वह एक झील में गिर गया। आईएमडी के अनुसार, तेलंगाना के ऊपर दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का प्रभाव अधिक रहा है। विभाग ने कहा कि निजामाबाद जिले में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed in rain-related incidents in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे