लुधियाना, 23 जून पंजाब में लुधियाना से लगभग 45 किलोमीटर दूर खन्ना के निकट जीटी रोड पर बुधवार को एक निजी बस के लोहे की छड़ों से लदे एक ट्रक से टकरा जाने पर दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बस बिहार के सीतामढ़ी से लुधियाना आ रही थी। सहायक उप निरीक्षक सरजंगदीप सिंह ने बताया कि इस हादसे में बस चालक और एक मजदूर की मौत हो गई। घायलों को निकटवर्ती एक अस्पताल ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।